सीबीगंज। पड़ोस के गांव में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर हजारों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवर कब्जे में ले लिए और सारा सामान समेट कर फरार हो गया। ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया है। चोर की पहचान कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उसके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
थाना सीबीगंज के चन्दपुर जोगियान निवासी जावेद हुसैन ने बताया कि 28 अगस्त को तड़के खटपट की आवाज पर उसका बेटा समीर जाग गया तो घर में एक युवक घर का सामान इधर-उधर कर रहा था।
जिसकी पहचान बेटे समीर ने विशाल अली निवासी चन्दपुर गौंटिया हाल निवासी सरनिया के रूप में की। ललकारने पर विशाल समीर को धक्का देकर भाग गया, उसने देखा तो अलमारी खुली मिली उसमें रखे 70 हजार रुपए एक जोड़ी कुंडल व जेवरी गायब थे। जावेद हुसैन ने आरोपी विशाल के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस चोरी घटना की जांच कर रही है।