बरेली। नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाले सट्टा किंग को थाने से छुड़वाने का आरोप लगाते हुए लड़की की बड़ी बहन ने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग एसएसपी से की है।
बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली एक युवती ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन के साथ सट्टा किंग अनूप ने चाकू के बल पर रेप कर का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन वैभव गुप्ता के अनूप से अच्छे संबंध है।
और इसी के चलते उन्होंने कार्रवाई नहीं की लड़की की। बहन ने आरोप लगाया कि 6 जून की रात को चौकी इंचार्ज लगभग 10 बजे उसके घर आए और उसकी बहन पर फैसले का दबाव डालते हुए कहा कि अगर उसने फैसला नहीं किया तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों से की तो पुलिस ने 6 सितंबर को अनूप को पकड़ लिया और थाने भेज दिया।
लेकिन इसी दौरान रात के समय चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता फिर से थाने पहुंचे और 65000 रुपए लेकर सट्टा किंग अनूप को छोड़ दिया। लड़की की बहन ने एसएसपी से शिकायत करते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने और आरोपी सट्टा किंग को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।