बरेली। आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 10 बजे से मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें भारी तादात मे मानसिक रोगियो को डॉ आशीष सिंह मनोचिकित्सक ने देखा। लगभग 163 मानसिक मरीजों को इलाज दिया गया और उन्हे दवाई वितरण की गई 13 मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।
डॉ आशीष सिंह एवम चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने वहा उपस्थित आशाओं और मरीजो को बताया कि समय पर हम यदि शुरु मे ही इस बीमारी पर दवाईयो द्वारा अकुंश लगाए तो यह रोग हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।
अब सरकार ने विशेष दवाओं के माध्यम इस रोग पर रोक लगाने का आशवाशन दिया है। ऐसे मरीजो के साथ सदैव प्रेम, नर्मता ,और अपनापन जैसा व्यवहार करना चाहिए इस शिविर में अस्पताल के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योग्य योगदान रहा। डॉ सलीम,नरेंद्र सिंह फार्मासिस्ट, किशन सिंह, रामाशीष,रमेश शर्मा, राम शब्द, सालिम आदि उपस्थिति रहे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे शिविरो का आयोजन होता रहेगा।