उत्तराखंड/ किच्छा। नाले में पलटी कार युवक की जान गई आपको बता दें सितारगंज के रास्ते पीलीभीत जा रहे थे चार लोग तीन के हल्की चोट कार जेसीबी से निकलवाई सितारगंज पीलीभीत आ रही कार अचानक अनियंत्रित मालपुरी नाले में पलट गई कार सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने सब को पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया किच्छा निवासी चार युवक सितारगंज होते हुए पीलीभीत की ओर जा रहे थे रास्ते में उनकी कार मालपुरी नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबी कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला स्थानीय लोगों की मदद से चार युवक गंगेश गंगवार 28 वर्ष पुत्र कोमल प्रसाद गंगवार विशाल गंगवार पुत्र महेंद्र पाल गंगवार हनी गंगवार पुत्र सेवाराम और मनोज चंद्र पुत्र रामभरोसे को कार से कर निकाल कर सीएसचसी सितारगंज भर्ती कराया गया वहां चिकित्सक ने गंगेश गंगवार को मृत घोषित कर दिया अन्य युग को को हल्की चोट आई है। कार सवार विशाल गंगवार ने बताया की गंगेश चला रहा था उसने बताया कि कार के अनियंत्रित होने से नाले में जा गीरी और गंगेश डूब गया था पूर्व विधायक के सुरक्षा गार्ड का बेटा है।
गंगेश किच्छा सितारगंज हादसे में जान गवाने बाला गंगेश पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के सुरक्षा गार्ड कोमल प्रसाद गंगवार का बेटा था बताया जा रहा है की कोमल प्रसाद किशनपुर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था उनके चार पुत्रियां में तीन विवाहित है गंगेश एक बीमा कंपनी में कार्यरत् था मूल रूप ग्राम गरीबपुर बहेडी का रहने वाला है और आपको बता दे गंगेश के बहनोई ने पाल पॉस्कर बड़ा किया गंगेश के बहनोई का नाम मिस्टर राजीव कटियार।