बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन हिंदुस्तान स्काउटस एवं गाइडस उत्तर प्रदेश की ओर से दूरदर्शन केंद्र के सामने, लाल फाटक स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का बुधवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। इस तीन दिवसीय कैंप के अन्तर्गत गाइड्स को स्काउट वर्दी, सलामी नियम, प्रतिज्ञा, सलामी, दीक्षा संस्कार, राष्ट्रीय ध्वज फहराना और उसका सम्मान करना, देश प्रेम, देश भक्ति, सामुदायिक कार्य, स्वास्थ्य के लिए।
व्यक्तिगत स्वच्छता, टोली बनाना, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, अनुशासन, टोली सभा, मर्यादा सभा, सामान्य ड्रिल के कमांड, रस्सी के प्रयोग, सेवा, पाक विद्या, कंपास और मानचित्र, अनुमान और बाहरी क्रिया कलाप, ज्ञानेंद्रीय कार्यकलाप, तम्बू लगाना, तम्बू उखाड़ना और लपेटना एवं सुरक्षा के उपाय, नागरिक सुरक्षा, पर्यावरण और स्काउट गाइड गीतों आदि के प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने ध्वजारोहण कर समूह में ध्वज गीत गया और जीवन भर स्काउट गाइड के सदस्य बने रहकर समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रतिज्ञा ली। ये तीन दिवसीय कैंप मुख्य रूप से राज्य संगठन कमिश्नर हिमांशु सक्सेना एवं सहायक राज्य संगठन कमिश्नर अल्का मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
इस कैंप के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य राधिका चंद एवं शिक्षिक जानकी बिस्ट, प्रीति सिंह, मनोरमा, शिवानी यादव, निशा शेट्टी, बबीता, अंजली गौतम, मानसी परमार, पूनम, खुशबू, पुष्पांजलि, देव प्रिया, अजय कुमार, अवधेश सिंह एवं देवदत्त गंगवार आदि उपस्थित रहे।