बरेली। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर दीपावली को लेकर शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना परमिट के जयपुर से पीलीभीत जा रही एक बस को सीज कर दिया गया, जबकि बिना रिफ्लेक्टर वाली चार बसों का चालान किया गया। इस कार्रवाई के चलते बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार रात और शनिवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग की गई।
इस अभियान के दौरान मानक से अधिक लंबी और सीटिंग प्लान में बदलाव कर चलाई जा रही एक अनधिकृत बस को सीज किया गया। इसके अलावा, जयपुर से बीसलपुर के रास्ते जा रही एक और बस को बदायूं रोड, कैंट क्षेत्र में सीज किया गया। चार बसों को बिना रिफ्लेक्टर दौड़ते पाए जाने पर उनका चालान किया गया। राजस्थान में पंजीकृत, जयपुर से पीलीभीत जा रही एक ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पर 15,500 रुपये का चालान किया गया, जबकि राजस्थान से पंजीकृत, लखनऊ से हल्द्वानी जा रही बस पर 20,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नागालैंड में पंजीकृत कानपुर से हल्द्वानी जा रही एक अन्य बस पर 30,500 रुपये का जुर्माना ठोका गया। इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट के हाईवे पर दौड़ रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर उन पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। फरीदपुर हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए पांच अन्य वाहनों का चालान किया गया। वहीं, रजऊ रोड पर लोडर वाहन में यात्रियों को बैठाए जाने पर 15,000 रुपये का चालान किया गया।