बरेली। बाइक सवार को बचाने से टेंपो डिवाइडर में टकरा गया जिसमें टेंपो में बैठे बुजुर्ग युवक गंभीर रूप से घायल हुए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस मौके टेंपो को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया।
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कालारी गांव का रहने 60 वर्षीय जानकी प्रसाद के भाई छेड़लाल ने बताया कि कल देर शाम कचहरी से खेत के काम के बारे में जानकारी लेकर टेंपो द्वारा घर को लौट रहे थे तभी रास्ते में पीलीभीत बायपास रोड स्थित चंद्रलोक हॉस्पिटल के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैपो को डिवाइडर में टकरा गया जिसमें जानकी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए वही।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही पत्नी चंद्रकाली का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के 6 बच्चे हैं खेती-बाड़ी कर के अपने घर का पालन पोषण करता था फिलहाल पुलिस से परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं टेंपो को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया।