अवैध कब्जे ने रोडवेज बस अड्डे को हर तरफ से घेरा, लगा रहता है हर बख्त जाम
बरेली। सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे के आगे खड़े होने वाले अवैध ठेलों वालों को नगर निगम की टीम कुछ घंटे के लिए ही हटा पाती है। उसके बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है। वहीं अवैध तरीके से संचालित होने वाले डग्गामार वाहनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ठेलों और वाहनों के खड़े होने से बसों के निकलने में दिक्कत होती है और फिर जाम की समस्या बनती है। दरअसल सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा अतिक्रमण से हर तरफ से घिरा रहता है।
पीलीभीत और शाहजहांपुर रोड पर दूर तक डग्गामार गाडिय़ों का जामबाड़ा लगा रहता है। डग्गामार बसें भी खड़ी रहती हैं। जिसकी वजह से वाहनों के निकलने में दिक्कत होती है। इसको लेकर रोडवेज अधिकारियों ने बीते कुछ दिन पहले एक पत्र भी अपने अधिकारियों को लिखा था। उसके बाद नगर निगम की तरफ से अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही की गई, और ठेले वालों को हटाया गया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही दोबारा से वहां पर ठेले लग गए थे। वहीं बस अड्डे के बाहर अवैध रूप से संचालित होने वाले गाडिय़ों पर विभागीय अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इन गाडिय़ों के चालक और परिचालक रोडवेज बस अड्डे के परिसर के अंदर से सवारियों को ले जाते हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नजर नहीं आता। विभागीय अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नही दिया जाता। इन लोगों पर अभियान चलाकर जब तक कार्रवाई नही होती स्थिति में कोई सुधार आने वाला नहीं है। इससे जहां एक तरफ आम सबारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं डग्गामार वाहनों की वजह से रोडवेज को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।