विद्यालयों से सफाई कर्मी रहे नदारद, लगाए गए जनपद में अन्य स्थानों पर, स्कूली बच्चों के साथ अध्यापकों ने की साफ सफाई
बरेली। जिले में एक अक्तूबर यानी मंगलवार से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान की शुरुआत हो गई। इस दौरान संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन कराया जायेगा। वहीं, इस अभियान के साथ 11 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम पंचायत, नगर विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन व कृषि सहित करीब 20 विभाग संयुक्त रूप से अपनी अपनी भूमिका में दिखाई देंगे।
इसी अभियान को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में आज बच्चों को प्रार्थना सभा के समय शपथ दिलाई गई, विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई गाइडलाइन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए आशा कार्यकत्री के माध्यम संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आम लोगों में जागरूकता का संदेश पहुंचाना होगा।
जिससे इस अभियान के दौरान बुखार के मरीजों का पंजीयन करके उनकी जांच और उपचार कराया जा सके। इसी के साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर सहित जल जनित बीमारियों से बचाव के तरीके भी प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को बताये गए। विद्यालय के संकुल शिक्षक मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान क्षय रोग, कुष्ठ रोग, कालाजार, फाइलेरिया आदि मरीज के उपचार के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूची बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर जिले व ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों की टीम की संयुक्त बैठक कराई जा चुकी है।
इसी के साथ 23 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भी जिला स्तरीय बैठक में कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके सापेक्ष यह अभियान 31 अक्टूबर तक संचालित होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रमेश सागर, नीलम सक्सेना, गीता यादव, रेनू गंगवार, गौरव गंगवार, रुचि दिवाकर, रिम्पल सिंह, मीनू रस्तोगी, कृष्णा स्वाति, मोहन सिंह, बेबी तबस्सुम अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण के लिए क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर झिंगरी में धर्मेंद्र पटेल ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि वह अपने परिवार जनों के साथ मिलकर अपने घर के आस-पास और अपने विद्यालय में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
क्योंकि संचारी रोगों के संचार को रोकने के लिए हमें हर पल जागरूक रहना होगा, यह संचारी रोग मौसम के बदलते हुए स्वरूप से ही अक्सर सामने आते हैं, इसलिए दीपावली तक हर स्थिति में हमें इन रोगों से अपने आप को बचा कर रखना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रपाल सिंह, भारती नेगी, ममता देवी ने भी बच्चों को संचारी रोग के बारे में विस्तार से बताया और उनसे अपने माता-पिता को इस बारे में जागरूक करने के लिए कहा।