बरेली। 28 सितम्बर, 2024 चितरंजन, पश्चिम बंगाल में 23 से 25 सितम्बर, 2024 तक आयोजित 14वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष/महिला) तीरंदाज प्रतियोगिता के व्यक्तिगत श्रेणी में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सुमित ने कांस्य पदक जीत कर मंडल का नाम रोशन किया।विदित हो कि वर्तमान में सुमित इज्जतनगर मंडल के वाणिज्य विभाग में टिकट जाँच कर्मचारी के रुप में पदस्थापित हैं।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे से एकमात्र खिलाड़ी ने प्रतिभाग करते हुए, व्यक्तिगत श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त किया। श्री सुमित के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव तथा इज्जतनगर मंडल के सभी शाखा अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनायें दीं।