बरेली। पड़ोसी से परेशान महिला ने वीडियो बनाने पर मोबाइल छीना तो दबंगों ने घर में घुसकर महिला की बेटी समेत घर में कई लोगों से मारपीट की जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई दबंग फरार हो गए इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
कुलड़िया थाना के गांव नौगामा भगवातपुर की रहने वाली रामबेटी पत्नी फूलचंद ने बताया कि पड़ोस के रहने वाला भगवान दास बेटी के साथ विडियो बनाता है साथ ही छेड़खानी करता है और जब घर में किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो वीडियो बना लेता है जिसका विरोध करने पर राम बेटी ने मोबाइल छीना तो उसने परिवार के साथ मिलकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे राम बेटी सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।