बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बरेली की टीम ने 68500 शिक्षक भर्ती में नियुक्त एमआरसी वाले शिक्षको का पक्ष रखते हुए हाइकोर्ट एवं सुप्रीमकोर्ट के द्वारा जारी आदेश का जिक्र करते हुए उन एमआरसी के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के बारे में जिन की प्रथम जिले वाली नियुक्ति तिथि को ही दूसरे जिले में जाने पर भी वही प्रथम नियुक्ति मानने को कहा है।
लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ऐसा न करने पर संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीएसए बरेली संजय सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री जितेंद्र पाल गंगवार ने कहा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पूर्व में दी गयी आपत्ती के बाद भी शेरगढ़ ब्लॉक के शिक्षक अभिनाश और नवाबगंज ब्लॉक के शिक्षक भूपेंद्र सहित कई ऐसे शिक्षक है।
जिनकी नियुक्ति तिथि वर्तमान जनपद में आने पर यहाँ की कर ली गयी है। जो कि नियमानुसार गलत है। उन्होंने कहा है कि हमारे संग़ठन ने मांग है कि एमआरसी वाले शिक्षको की समायोजन सूची में नियुक्ति तिथि सही की जाए। संगठन के महामंत्री विनोद कुमार ने शिक्षको की अन्य समस्यों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा और उनके जल्द से जल्द निस्तारण करने का आग्रह किया।
बीएसए संजय सिंह द्वारा बताया गया कि एमआरसी वाले शिक्षकों का प्रकरण प्रदेश की मीटिंग में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा रखा गया है एवं सचिव बेसिक शिक्षा के संज्ञान में है और जल्द ही पूरे प्रदेश के लिए एक जैसे आदेश जारी होंगें।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से बीएसए को ज्ञापन देने वालो में कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री जितेंद्र पाल जीतू, जिला महामंत्री विनोद कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कुर्मी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र गंगवार, जिला मंत्री मोनिका सागर, ब्लॉक अध्यक्ष विथरी अरविंद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर अतुल सिंह, ब्लॉक मंत्री भदपुरा अरुण गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष मझगवां विवेक वर्मा, ऋतु मिश्रा, भूपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।