बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के नजदीक स्थित प्रीत पैलेस होटल में एक युवती का शव मिलने से मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया।
मंगलवार सुबह कमरे से बदबू आना शुरू हुई तो सफाई वाले के साथ होटल मैनेजर ने कमरे अंदर देखा तो शव के बारे में पता चला। कि युवती के साथ एक युवक भी था जो घटना के बाद फरार हो गया है।
दरअसल मंगलवार को रोडवेज स्थित प्रीत पैलेस होटल में युवती का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अभी तक युवती की पूरी तरह से शिनाख्त नहीं हो सकी थी। होटल में उसके नाम का जो आधार कार्ड लगाया गया। उसमे भी नाम और पता स्पष्ट नहीं हो रहा है। होटल संचालकों ने पुलिस को बताया कि वह 18 अगस्त की रात आजम नगर निवासी आलम नाम से युवक ने कमरा बुक किया था। कमरा बुक करने के बाद लड़की भी वहां पहुंची।
लिहाजा उसकी एंट्री होटल के रजिस्टर में नहीं थी। सीसी टीवी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक 19 अगस्त सोमवार को बिना बताए होटल से चला गया था। मंगलवार सुबह जब कमरे से दुर्गन्ध आई तो कर्मचारियों ने जाकर देखा। थाना कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। कमरे में मिला बुर्खा से युवती के मुस्लिम समुदाय होने और जबलपुर की होने की संभावना लगाई जा रही है।