बरेली। प्रसव पीड़ा के बाद हुए ऑपरेशन से पैदा हुए नवजात बच्चे और प्रसूता की मौत के बाद परिवार वालों ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी 28 वर्षीय सुषमा पत्नी कुंवर पाल और उसके नवजात बच्चे की बीती रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई मृतका के परिवार वालों ने बताया है कि सुषमा के दो बच्चे पहले सामान्य प्रसव के बाद पैदा हुए थे लेकिन तीसरी बार प्रसव पीड़ा होने पर जब घर वाले उसे सिटी सब्जी मंडी स्थित रंजना हॉस्पिटल ले गए।
तो डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर दिया और सुषमा ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण सुषमा और उसके बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।