बरेली/सीबीगंज। स्वर्गवासी पिता का मजाक उड़ाने का विरोध करना मां बेटी को महंगा पड़ गया। आरोपी दबंगों ने दोनों मां बेटी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में उनके परिजन उनको लेकर थाना सीबीगंज पहुंचे और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपियों की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पर भेजा है।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव नंदोसी निवासी संतोष पत्नी रामौतार ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले राजीव यादव व सचिन यादव ने उनके स्वर्गवासी पिता जी का मजाक उड़ाया तो उन्होंने इसका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी दबंग आग बबूला हो गए और लाठी डंडों से दोनों मां बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
जिससे वे घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंचे पीड़िता का भाई उनको लेकर थाना सीबीगंज पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपी दबंगों की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए मां बेटी को उपचार हेतु जिला अस्पताल पर भेजा है।