बरेली। घर में अकेली महिला को देखकर एक मनचला घर में घुस गया और अश्लील हरकतें करने लगा शोर शराबे की आवाज सुनकर जब महिला का पति आ गया तब आरोपी वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी तहरीर थाना कैंट पुलिस को देकर मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
जानकारी के अनुसार सदर बाजार की एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट को दी गई तहरीर में बताया है कि 1 सितंबर 2024 को समय करीब रात्रि 9:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी, इसी दौरान दीपक बाजपेई पुत्र छोटेलाल निवासी सदर बाजार निकट शांति स्कूल थाना कैंट उनके घर में घुस आया और उनको गलत नीयत से पकड़ लिया, यही नही आरोपी ने उनके जिस्म से उनका दुपट्टा हटा दिया और उनके साथ गंदी गंदी हरकतें करने लगा तभी महिला ने शोर शराबा किया।
जिसके बाद पति के आ जाने के कारण आरोपी उनके घर से भाग गया 2 सितंबर 2024 समय करीब रात्रि 8:00 बजे दीपक बाजपेई पुत्र छोटेलाल व अभय बाजपेई व आदर्श बाजपेई पुत्रगण दीपक बाजपेई लाठी डंडे लेकर पीड़िता के घर के पास आए और पीड़िता के देवर श्याम पुत्र मंगल घर के बाहर खड़ा हुआ था।
आरोपियों ने देवर को जाति सूचक गलियों दी देवर ने इस बात का विरोध किया तभी आरोपियों ने देवर को लाठी डंडों से बहुत बुरी तरीके से मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें पीड़िता के देवर के दोनों टांगें में गंभीर रूप से चोटें आई हैं। पीड़िता ने आरोपियों से कहा कि तुम्हारी शिकायत पुलिस में करूंगी तभी सभी लोग मिलकर उसे भी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।