Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमॉडल गांव भरतौल का भृमण उपरांत अपने गांव को ओडीएफ प्लस बनाने...

मॉडल गांव भरतौल का भृमण उपरांत अपने गांव को ओडीएफ प्लस बनाने की दिलाई शपथ


बरेली। उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली के कुशल मार्गनिर्देशन में जनपद बरेली में विकास खंड मझगवां और नवाबगंज के वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित 53 ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक एवं सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के तेइसवें और चौबिसवें बैच का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल पंचायत सचिवालय भरतौल में हुआ।

द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों ने गांव का भ्रमण कर प्रायोगिक अध्ययन किया तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परिसंपत्तियों का संचालन एवं रख रखाव को जाना। द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रथम दिवस के रीकैप और प्रश्नोत्तर से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा कराया गया। तद्उपरांत गांव का भ्रमण कर आर.आर.सी सेंटर पर दो समूहों में प्रतिभागी पहुंचे और केंचुआ की खाद के बारे में जानकारी ली।

सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में जानकारी लेते हुए सोखता गड्डा, फिल्टर चेंबर आदि के बारे में प्रायोगिक अध्ययन किया। आर.आर.सी सेंटर भरतौल के भृमण उपरांत राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा अपने गांव को ओ.डी.एफ प्लस बनाने की शपथ दिलवाई कि उदयीमान से उज्जवल फिर उज्जवल से उत्कृष्ट बनाएंगे अपना गांव। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा फ़िल्म व चर्चा के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परिसंपत्तियों का संचालन एवं रख रखाव को बहुत सरल भाषा में प्रतिभागियों ने जाना।

मास्टर ट्रेनर योगेश चंद गंगवार, अंकुर भट्ट एवं अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा दो बैच में अलग-अलग क्षेत्र भ्रमण के उपरांत पोस्ट टेस्ट तथा प्रश्नोत्तरी शंका समाधान के साथ दोनों बैच का समापन हुआ। ओ.डी.एफ प्लस गांव बनाने के लिए चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान निदा अंसारी, प्रधान पति सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!