सोशल मीडिया पर अवैध तरीके से दबंगों का खनन करने का वीडियो हुआ वायरल
बरेली। बारिश के बाद से रामगंगा के किनारे अवैध खनन की बाढ़ सी आ गई है। चौबारी के पास घोड़ा बुग्गी और 40 अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेता भरकर ले जाया जा रहा है। इसके अलावा बहेड़ी में भी पोकलैंड मशीन से अवैध खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन और पुुलिस की टीमें इसे रोकने के लिए कोई एक्शन नहीं ले रहीं।
प्रशासन सितंबर में बारिश के बाद से ही खनन होना शुरू गया है।
इससे पहले अवैध खनन करने वाले एकाएक सक्रिय हो गए हैं। चौबारी में रामगंगा पुल के पास खनन करके दर्जनों बुग्गियों से उसे ढोया जाता है। अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं। चौबारी में पुलिस कर्मियों और अफसरों के भी वहां मौजूद रहने के बावजूद अवैध खनन बंद नहीं हुआ है। यही हाल चौबारी गांव के पास का है। यहां भी दिन रात ट्रैक्टर से नदी के किनारे से अवैध खनन किया जा रहा है।और अवैध खनन होते हुए किसी ने खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे खलबली मच गई।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया है मामला संज्ञान में आया है जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी खनन करने वालों को बक्श नहीं जाएगा।