पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही से किसी भी ट्रैक्टर पर नही मिली नंबर प्लेट
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभिया पुलिस चौकी के नजदीक खनन अधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को छापा मारकर मिट्टी भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर सीज की कार्रवाई कर कैंट पुलिस के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभिया पुलिस चौकी के नजदीक अवैध मिट्टी बालू का धड़ल्ले से खनन हो रहा है। खनन कराने वाले शाम होते ही रामगंगा नदी के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर जेसीबी व ट्रैक्टरों को लगाकर मिट्टी का खनन करने में जुट जाते है। दिन रात भर मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर फर्राटा भरकर मिट्टी भराव करते हैं। सुबह होते ही खनन का कार्य शुरू कर दिया जाता है।
शनिवार की दोपहर खनन होने की सूचना मिलते ही खनन अधिकारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके से पुलिस मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा जबकि खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर व जेसीबी के चालक भाग गए। खनन निरीक्षक ने पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध रूप से बालू खनन करने वाले किसी भी ट्रैक्टर ट्राली पर नंबर प्लेट लगी नहीं मिली, जिससे ट्रैक्टरों के मालिकों की पहचान हो सके।