आंवला। आंवला के मोहल्ला किला सराय के रहने वाले फूल मियां के पुत्र बिलाल की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लगभग 6 वर्ष पूर्व मोहल्ला अनुपुरा निवासी मरहूम फारूख खान की पुत्री रूकसार का विवाह मुस्लिम रीती रिवाज से हुआ था। अचानक कल सुबह मरहूम रूकसार की ससुराल से रुकसार के परिवार वालो को पास फोन आया की रूकसार की तबियत की खराब हो गई है।
जब परिवार वाले रूकसार की ससुराल पहुचे तो वहा के हालात देखकर सब दंग रह गये। ऊपर कमरे मे जाकर देखा रूकसार मृत पडी थी। तुरंत ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। तुरंत ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने आकर बारीकी से जांच पडताल की। मृतक रूकसार लगभग 3-4 माह की गर्भवती थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए बरेली भेज दिया। मृतक के परिवार वालो ने मृतक के ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है।