रक्षाबंधन पर खरीदे गए खोया को दिवाली पर बेचने के विवाद के बाद सामने आया मामला
फरीदपुर। दीपावली के त्योहार पर मिठाइयों के साथ साथ नकली खोया और मावा की बिक्री भी बढ़ जाती है। खोया व्यापारी दिवाली पर खोया महंगा हो जाने के कारण महीनो पहले से स्टॉक करना शुरू कर देते हैं। और आम इंसान की सेहत से खिलवाड़ करते हुए महीनो रखा हुआ खोया बाजार में उतार देते हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदपुर में दो खाया व्यापारियों के बीच महीना पहले
खोया खरीदने के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद थाना फरीदपुर में सामने आया।
दरअसल बुधवार को क्योलड़िया निवासी खोया व्यापारी ओम शंकर ने फरीदपुर थाना में फरीदपुर के एक व्यापारी पर रक्षाबंधन के समय 3 कुंतल 25 किलो 500 ग्राम खोया खरीदने के बाद भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसके बाद थाना फरीदपुर में दबंग व्यापारी अपने साथियों के साथ ओम शंकर को धमकाते हुए खोया वापस लेने की बात कहने लगा। 6 कि दपहल बेचा गया खोया ओम शंकर ने वापस लेने से इनकार कर दिया और नकद भुगतान लेने की बात पर अड़ा रहा।
इस पर फरीदपुर की खोया मंडी के दबंग व्यापारी ने रकम और खोया दोनों देने से जब मना कर दिया तो मामला तूल पकड़ गया। ओम शंकर ने बताया कि फरीदपुर के व्यापारी ने 2 महीने पहले खोया लिया था वह खोया 2 महीने बाद वापस कर रहा है जो कि खराब हो चुका है उसे मैं वापस नहीं ले सकता। मामले की शिकायत करने के लिए जब ओम शंकर ने थाना फरीदपुर में तहरीर दी तब दबंग व्यापारी फैसला करने पर राजी हो गया।
आरोप है कि फरीदपुर के दबंग खोया व्यापारी ने आधी रकम देकर मामला रफा दफा करवा दिया जबकि बाकी रकम दिवाली पर रखा खोया बेचने के बाद देने की बात कही। इससे साफ जाहिर होता है कि फरीदपुर में खोया सस्ता होने के समय खोया खरीद कर व्यापारी मंडी में स्टाक करने के बाद त्योहारों पर महंगा होने का इंतजार करने के बाद खराब और जहरीला हो चुका खोया आम जनता के बीच धड़ल्ले से परोस रहे हैं। थाने में पुलिस के सामने हो रहे विवाद के बाद दोनों पक्षों में कुछ जुगाड़बाज लोगों ने समझौता करवा कर मामला शांत करा दिया।