बरेली । थाना क्षेत्र क्योलड़िया के ग्राम बबूरा बबूरी में मंदिर की जगह पर कब्जे का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव का सीताराम दबंगई के बल पर मंदिर को दान की गई जमीन पर कब्जा कर रहा है। इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने क्योलड़िया पुलिस से की तो पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। वही कब्जेदार बाबूराम ने बताया कि उन्होंने लगभग 40 वर्ष पहले यह जगह खरीदी था । वह अपनी खरीदी जगह पर निर्माण कर रहा है। बता दें की गांव बबूरा बबूरी के रहने वाले सीताराम ने अपनी खाली जगह गांव के ही प्राचीन शिव मंदिर के नाम से दान कर दी थी। जिसमें गांव के ही बाबूराम ने दबंगई ब हेकड़ी के बल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
ग्राम वासियों ने इसका जब विरोध किया तो उसने कहा कि तुम्हें जो करना हो कर लेना जगह पर हम पक्की बुनियाद करेंगे ग्रामीणों ने दान की गई मंदिर की जगह को कब्जा मुक्त करा कर अवैध कब्जादर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गांव के सीताराम, मंदिर के पुजारी, तोताराम, चेतराम, रूपलाल, मनोहर लाल, धनीराम, वीरपाल, इंद्रपाल, धर्मपाल, श्याम चरण, कालीचरण, विनय सिंह, अनिल कुमार, भूप राम, छोटे, सुरेश, प्यारेलाल, रामकुमार, अनिल कुमार, सर्वश, पप्पू, रामकुमार, आदि ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी परमेश्वरी ने बताया कि शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है