बरेली। आज नगर पंचायत देवरनिया में वार्ड नंबर 2 मोहल्ला फहीमानचल मे ज्यादा बरसात होने के कारण जर्ज़र मकान का लिंटर गिरा।
प्रार्थी इस्तिखर अहमद ने बताया कि उन्होंने 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन किया था जिससे जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपात्र बता कर लिस्ट से नाम बाहर कर दिया। बता दे कि नगर पंचायत देवरनिया में पिछले दिनों में पक्के मकान वालों के भी आवास आए थे जिस कारण लाभार्थीयों को योजना का लाभ नहीं मिल सका अब प्रार्थी ने समाजसेवी नसीम अहमद से योजना का लाभ दिलाने के लिए बोला है।
नसीम अहमद ने उन्हें भरोसा दिलाया है वो आलाधिकारियों से बात करके मदद कराएँगे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1