वनमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर किया में तीन दिवसीय विद्यालीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
बरेली। शनिवार को तीन दिवसीय विद्यालीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुभारंभ हो गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वनमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार द्वारा कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर किया गया इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के समय खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया।
तीन दिन तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा-खेल के जरिये युवाओ को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और वह अपने आप को इन खेलों के जरीये स्वस्थ रख सकते है। हमारी शुभकामनाएं है कि सभी खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें और पूरे भारत मे उनका नाम हो।