बरेली। बेदखली के आदेश के बाद भी ग्राम समाज की जमीन पर मदरसा चलाने के साथ ही नमाज अदा की जा रही है। इस मामले में गांव के लोगों ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में जिला अधिकारी से की है।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम घंघेरा-पिपरिया में ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर समुदाय विशेष ने अवैध निर्माण करा कर मदरसा बनवा लिया और उसमें नमाज अदा की जाने लगी। इमारत को मस्जिद का स्वरूप देकर उसमें लाउडस्पीकर भी बजाया जा रहा है। इस मामले में गांव के लोगों ने विरोध किया तो निर्माण को रूकवा कर प्रशासन ने कार्रवाई की थी। कुछ समय बाद दोबारा मस्जिद का निर्माण शुरु कर दिया गया था।
विरोध पर मुस्लिम समाज पर अवैध कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमें में फैसला ग्राम समाज के पक्ष में आया था। उसके बाद बेदखली के बाद भी मुस्लिम समाज ने निर्माण शुरू करा दिया। उसके बाद पुलिस व लेखपाल ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया। रुक- रुक कर वहां पर इमारत का निर्माण करा लिया गया। इस मामले में आज गांव के लोग समाधान दिवस पर डीएम से मिले और कार्रवाई की मांग की।