मोहब्बत में पीटे, इज्जत की खातिर नहीं, थाने में दी तहरीर
बरेली। प्रेमिका को मोबाइल देकर कर प्रेमी उसके घर से निकल रहा था तभी प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया जिसके बाद लाठी डंडे व लांते घुसे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और छोड़कर फरार हो गए जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो उन्होंने जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे घटना आज सुबह 3:00 बजे की है परिवार के लोगों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
आंवला थाना क्षेत्र के गांव तिगड़ा खानपुर का रहने वाला 25 वर्ष युवक ने बताया 11 साल से पड़ोस की रहने वाली युवती से बेपनाह मोहब्बत करता हूं जिसके चलते रविवार सुबह तड़के 3:00 बजे मोबाइल देकर युवती के घर निकल रहा था तभी आशा के परिवार के लोगों ने युवक को देख लिया था चिकपुकार के बाद परिवार को लोगों को बुला लिया।
और युवक को लाठी डंडे और लाते घुसे से जमकर पीटा जिसमें युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए युवक अपने घर पहुंचा तो पूरी घर वालों को दस्त बताइए इसके बाद परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है हालत नाजुक बनी हुई है फिलहाल पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की है।