सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात करने वालों की तस्वीर।
बहेड़ी। कल बीती रात लगभग 2:47 बजे दो सिरफिरो ने शेरनगर स्थित मो.जाहिद और मो.अजीम के कपड़े के कारखाने में आग लगा दी । जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग इतनी खतरनाक थी की उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया।
जिसकी पूरी वारदात को अंजाम देने वालों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, आए दिन ऐसे शरारती तत्व घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन पर कोई भी लगाम नहीं लग पा रहा है और यह बेखौफ घूम रहे हैं। आग कहीं भी और कभी भी लग सकती है लेकिन, सतर्कता रखी जाए तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है व हादसों को टाला जा सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में अग्नि दुर्घटनाएँ दुखद घटनाएँ हैं जो संपत्ति के विनाश और विनाशकारी जलने की चोटों का कारण बन सकती हैं। जो अत्यधिक दर्द, घाव और विकृति, विकलांगता, देखभाल की दीर्घकालिक आवश्यकता और मृत्यु का कारण बनती हैं।
सूचना प्राप्त होने पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने सभासद दिनकर गुप्ता युनुस अनमता और फिरोज के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित व्यापारी मो.जाहिद और मो.अजीम को संवेदनाएं व्यक्त की।