एक्सीडेंट जोन : ग्रामवासियों ने बताया कि ये जगह एक एक्सीडेंट जोन बन चुकी है, आये दिन होते हैं हादसे।
बरेली। लाल फाटक ओवर ब्रिज से बदायूँ की ओर जा रहे एक ट्रक (UP26T0628) ने जैसे ही पुल पार किया तभी सामने से तेज़ी से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया, टकराने के कुछ समय में ही उसमें भीषण आग लग गई और ट्रक धूं धूं करके जल उठा। चालक ने बताया कि उसको भी हल्की सी झपकी आ रही थी तभी अचानक तेज़ी से सामने से लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ट्राली आ गया और बचाने के चक्कर मे डिवाइडर से जा टकराया। घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास सद्भावना कॉलोनी के सामने की है।
ट्रक में कुछ पीला पदार्थ जैसे कि बेसन आदि प्रकार का माल भरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया और आग बूझने पाई तब तक लगभग ट्रक और माल जलकर ख़ाक हो गया।
ग्रामवासियों ने बताया कि यहाँ आये दिन इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गयी है।