बरेली। उत्तर प्रदेश में खाने को तो योगी सरकार हर प्रकार से नाजायज कामों पर रोक लगाने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन सरकार में बैठे कुछ अधिकारी सरकार के मंसूओं पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है ऐसा ही मामला जनपद बरेली के तहसील आंवला के थाना सिरौली से सामने आया है ।
जहां पर एक मेले में लेडिज कलाकारों द्वारा अश्लील डांस जमकर हो रहा है जहां पर लेडिस कलाकारों पर लोग पैसे उड़ा रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब देखना यह होगा की थाना सिरौली की प्रभारी निरीक्षक पर कोई एक्शन होता है या फिर।
इस कार्यक्रम के पीछे किसी बड़े नेता या अधिकारी का हाथ है नहीं तो थाना सिरौली क्षेत्र में अब तक हुए तीन मेलों में कहीं पर भी लेडिज कलाकारों द्वारा कोई नृत्य नहीं कराया गया लेकिन सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बर शेर सिकंदरपुर में यह कैसे हो गया लोगों का मानना यह भी है की थाना सिरौली पुलिस के द्वारा सेटिंग बिठाकर यह पूरे कार्यक्रम को अंजाम दिया गया है। जहां पर लेडिस कलाकारों के द्वारा असली डांस जमकर हुआ था।