बरेली। हर साल की तरह इस बार भी इस दीवाली पर बाज़ार में कुछ नए नए डिज़ाइन के आइटम्स आये हैं जो कि बाज़ार में लोगो के बीच में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इस दीवाली बाजार में नए नए तरह के दिये, मोमबत्तियाँ, लक्ष्मी-गणेश, कुबेर, राम दरबार, झालरें आदि की भरमार है जिन्हें खरीदने के लिए लोगो के बीच में एक अलग ही उत्साह बना हुआ है, लोग अभी से लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां एडवांस में बुकिंग करा रहे हैं जिन्हें वो धनतेरस पर लेकर जायंगे।
लोगों से पूछने पर पता चला कि ये इसलिए कर रहे हैं ताकि डिज़ाइन छट न जायें।
सिविल लाइंस स्थित हंस डेकोरा के मालिक आर. के. देवल एवं अंकित देवल से साक्षात्कार में पता लगा कि इस बार उनके पास मोमबत्तियों में कई तरह के डिज़ाइन आये हैं जैसे कि लड्डू, बर्फ़ी, रसमलाई, गुलाब जामुन, काजू कतली और सुगंधित मोमबत्तियां भी हैं तथा विशेष आकर्षण में कलकत्ता से आये मिट्टी के लक्ष्मी- गणेश जी की मूर्तियां हैं जोकि मिट्टी से ही निर्मित हैं, उन्होंने बताया कि जो मार्केट में सस्ती मूर्तियां हैं वो पी.ओ.पी. में मिट्टी मिलाकर बनाई जाती हैं इसलिए थोड़ी सस्ती होती हैं लेकिन दिवाली पर पूजन मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जी का शुभ माना जाता है।
इस बार महँगाई की मार
इस दीवाली पर लोगो का महँगाई की वजह से दिवाला निकल गया है, हर चीज़ पिछली साल से डेढ़ से दोगुनी महंगी हो गई है और ऊपर से महीने का आख़िरी होने पर सरकारी/प्राइवेट कर्मचरियों का वेतन भी नहीं आया है जिस कारण इस बार मार्केट में चहल पहल कम नज़र आ रही है।