मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि एलवीएम स्कूल प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने किया उद्धाटन
बरेली। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन द्वारा बरेली में पहली बार दो दिवसीय “ऑरा रीडिंग वर्कशाप एवं ईएसटैक स्कैन ” का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि एलवीएम स्कूल प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने किया। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बुके देकर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया का स्वागत किया एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत धर्मेंद्र कुमार ने बुके देकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार जौहरी ने गणेश चतुर्थी की बधाईयाँ प्रेषित करते हुए गणेश जी की स्तुति के साथ की। उसके बाद आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार एवं राजस्थान से आए एस्ट्रोलॉजी गुरु अजय चौहान ने मेडिटेशन सेशन लिया। तत्पश्चात मुंबई से पधारे ऑरा रीडिंग एवं स्कैनिंग विशेषज्ञ सुनील बारगजे ने कार्यशाला पर अपना शोध प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि ऑरा में हममें से प्रत्येक के बारे में भारी मात्रा में जानकारी होती है। हमारे विचार, भावनाएँ और अनुभव ऑरिक क्षेत्र में दर्ज होते हैं। आभामंडल भी हमारे आध्यात्मिक हस्ताक्षर की तरह है। आभा को पढ़ने से शारीरिक लक्षण स्पष्ट होने से बहुत पहले शरीर में खराबी (बीमारियों) का निदान करना संभव लगता है और सचेत रूप से अपनी आभा को नियंत्रित करके आप वास्तव में खुद को ठीक कर सकते हैं।
बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑरा को डिकोड करने के लिए नवीनतम सॉफ्टवेयर और उपकरणों द्वारा ऑरा रीडिंग एवं स्कैनिंग के लिए काफी संख्या में लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर हिस्सा लिया है। लोगों ने भारी संख्या में राजस्थान से एस्ट्रोलॉजी गुरु अजय चौहान से भी कई जानकारियां प्राप्त कीं। मीडिया प्रभारी आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि एलवीएम स्कूल के प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने भी अपना ऑरा रीडिंग एवं स्कैनिंग कराया।
उन्होंने बताया कि कल भी ऑरा फोटोग्राफी एवं ऑरा स्कैनिंग, योग व ज्योतिषाचार्य से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। क्रिस्टल एवं हीलिंग स्टोन्स आदि के स्टाल से भी लोगों ने अपनी परेशानी से संबंधित उत्पाद खरीदे। बीएसएफ द्वारा रेकी 1 एवं 2 कोर्स किए एवं आध्यात्मिक यात्रा के सदस्यों को सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया। बीएसएफ के आध्यात्मिक गुरु एवं फाउंडर धर्मेंद्र कुमार, सुनील बारगजे, अजय चौहान, डॉ उजमा कमर, बॉम्बे हौजरी के गौतम सेठी, श्रीमती वैशाली जौहरी, शिवम यादव, श्रीमती सुमन रानी, संजीव त्यागी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल, श्री भोलानाथ ग्लोबल हॉस्पिटल एवं बॉम्बे हौजरी ने मुख्य रूप से अपना सहयोग प्रदान किया है।