बरेली। जिले के अधिकांश भटठा मालिक खुद की जेब तो खूब भर रहे है, लेकिन लाखों रूपए रायल्टी जमा करने में आनाकानी कर रहे है। डीएम की सख्ती के बाद खनन विभाग के माध्यम से पंजीकृत भटठा मालिकों को नोटिस जारी कर रायल्टी जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक भटठा मालिक ईटे बनाकर हर महीने लाखों की रकम पैदा कर रहे है। पंजीकृत भटठा मालिक शासन से निर्धारित रायल्टी जमा कराने में मुंह फेरते नजर आ रहे है।
जिससे प्रशासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रायल्टी जमा कराने के लिए खनन विभाग की तरफ से मालिकों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। विनिमय शुल्क जमा करने और न करने वालों का प्रशासन ने ब्यौरा मांगा है। वहींं प्रदूषण पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की वरीयता की भी जांच करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है।