देवरनिया। बुधबार को बृजवासी गौरक्षक के प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व सांसद प्रतिनिधि ढाकन लाल गंगवार ने देवरनिया कोतवाली क्षेत्र मे हूई पूर्व मे गौहत्याओ के अवशेष मिलने पर शीघ्र खुलासे हेतू मुख्यमंत्री को लिखा पत्र लिखा है और टियूट भी किया है। कृष्ण जन्माष्टमी पर गरगर्ईया के सिंघाईया नदी किनारे मिले थे। गौवशं के अवशेष कुछ दिन बाद कर्ठारा गांव के इस्लामनगर मे गौवशं के मिले अवशेषों को एक माह वीत जाने के बाद भी कोतवाली देवरनिया पुलिस दोनो घटनाओं का खुलासा न कर पाई गई है जो कि बहुत दुखद् है।
जिसे लेकर क्षेत्र के हिन्दू वादी संगठन के लोगो मे भारी रोष है। गौहत्याओ खुलासा न होने से क्षेत्र मे हिन्दू समाज के लोग देवरनिया पुलिस पर तरह तरह के सवाल उठा रहे है ढैए वही कार्यवाही न होने से क्षेत्र के गौतस्करो के हौसले बुलन्द है गौतस्कर देवरनिया पुलिस को गौतस्कर क्षेत्र मे गौहत्या कर खुली चुनौती दे रहे है। वही इस पूरे प्रकरण मे प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार ने गौहत्याओ की घटनाओं खुलासा कर दोषियो पर सख्त कार्यवाही करने को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से टियूट हेएन द्वारा है।
ढाकन लाल गंगवार ने कहा बृजवासी गौरक्षक संगठन भारत इन घटनाओं से काफी दुखी व चिन्तित हैं अगर दोनो घटनाओं का शीघ्र खुलासा नही हुआ, हिन्दु वादी संगठन के कार्य कर्ता बरेली एस एस पी के यहाँ धरना-प्रदर्शन देंगे।
मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि टीमें गठित कर दी है। अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहा है। जल्द खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।