बरेली। श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत पर्व को समर्पित गत वर्षो की. भांति गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सचखंड दरबार गली बताशे वाली में 21 सितंबर 2024 दिन शनिवार को श्री संपट अखंड पाठ साहिब प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा, जिसकी समाप्ति 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को होगी। श्री संपट अखंड पाठ साहिब को करने के लिए उत्तम नगर से विशेष रूप से पाठी बुलाए गए हैं। श्री संपत पाठ के संपट शबद का जाप पाठी सिंगों द्वारा उपस्थित सारी संगत को सुबह एवं शाम को 8:30 से 9:30 बजे तक कराया जाएगा। जब सारी संगत मिलकर जप करती है तो नजरा देखते ही बनता है। संप शबद के जाप के उपरांत श्री आनंद साहिब जी का पाठ एवं अरदास होगी उके उपरांत सुबेरे एवं शाम गुरु का लंगर अतुट बरताया जाएगा।
.
मुख्य दीवान दिनांक 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक सजेंगे इस कार्यक्रम में श्री संपट अखंड पाठ साहिब की समाप्ति प्रातः 9 बजे होगी, उसके उपरांत हजूरी रागी भाई कुशल पाल सिंह व रणजीत सिंह द्वारा आरती का गायन होगा और इस दौरान फूलों की बरखा होगी तथा श्री संपट अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की अरदास होगी और उपरांत 3 बजे तक दीवान सजेगा, जिसमें विशेष रूप से श्री दरबार साहब अमृतसर से बुलाए गए भाई करनैल सिंह जी एवं चंडीगढ़ से बुलाए गए भाई जसविंदर सिंह पलसोरा कीर्तन करके संगतो को निहाल करेंगे। इस बार समागम का विशेष आकर्षण बच्चे भी रहेंगे।
विशेष रूप से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के कार्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है जिसमें भाई मनदीप सिंह और उनके साथी बच्चे तथा गुरुद्वारा गली बतासे वाली के बच्चे अलग-अलग समय पर विशेष रूप से मिलकर कीर्तन करके संगतो को निहाल करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री आनंद साहिब का पाठ एवं अरदास एवं कार्यक्रम की समाप्ति होगी। गुरु का लंगर दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगा जो कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा। यह जानकारी गुरुद्वारा के प्रधान रविंदर पाल सिंह कालरा ने दी इस मौके पर गुरुद्वारा सचिव गुरमीत सिंह, खजांची अरुण अरोरा, प्रीतम सिंह कपूर, गुरमीत सिंह नामधारी वह मनोज मूलचंदानी मौजूद रहे।