बरेली। तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जियो कंपनी के कर्मचारी की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया जब तक उसे अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना शेरगढ़ के वार्ड नंबर ७ के मोहल्ला बाजार का रहने वाले सुरेश शर्मा का ३२ वर्षीय बेटा गौरव शर्मा जियो कंपनी मीरगंज में जेएमडी के पद पर कार्यरत था। रविवार की रात वह ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह राजश्री मेडिकल कालेज के पास पहुंचा तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तो कोहरमा मच गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एक्सीटेंड करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी।
दस महीने पहले हुई थी शादी
गौरव की दस महीने पहले ही जनपद पीलीभीत की रहने वाली यशोदा के साथ शादी हुई थी। जब यशोदा को पता चला कि उसके पति की मौत हो गई तो वह चीख मार कर रोने लगी और गौरव को याद कर भाबूक हो जा रही थी।