बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के अंतर्गत जौहरपुर गांव में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले दंगल का आयोजन इस वर्ष भी किया गया। दंगल के आयोजनकर्ता श्रीराम अखाड़ा के पंडित प्रेम शंकर शर्मा और मनोज शर्मा पहलवान के साथ जौहरपुर मेला कमेटी द्वारा सकुशल दंगल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दूर -दूर से पहलवानो ने अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए। इस दंगल में जाट सेंटर के पहलवान और गुलाब अखाड़े के पहलवानो की बीच मुख्य कुश्तियां हुई।
इस दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, फतेहगंज ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ एवं भाजपा नेता सत्येंद्र यादव, समाजसेवी अशोक आहूजा, पार्षद वेदराम मौर्य, गिरीश चंद्र शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष दयाशंकर साहू, पार्षद धर्मवीर साहू, पार्षद रचित गुप्ता, गुलशन गुप्ता, रूपेंद्र मौर्य महावीर मौर्य, राजेंद्र पाल मौर्य, आकाश शर्मा, प्रदीप मौर्य, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।