बरेली। श्री बांके बिहारी मंदिर के राजेंद्र नगर बरेली में मीडिया प्रभारी नितिन भाटिया ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में श्री बांके बिहारी एवं राधा रानी सरकार का अद्भुत श्रंगार के दर्शन के साथ-साथ सभी दरबारो श्री राम दरबार श्री हनुमान दरबार श्री शंकर दरबार नौ देवी दरबार भव्य श्रृंगार किया गया है जिसकी छठ देखते ही बनती है श्री बांके बिहारी के दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है श्री बांके बिहारी समिति द्वारा भक्तों के दर्शनार्थ हेतु उचित व्यवस्था की गई है
श्री बांके बिहारी महिला मंडल द्वारा भजनों व बच्चों द्वारा विभिन्न भजन पर नृत्य का आनंद सभी भक्तों ने लिया एवं श्री शिवम शर्मा भजन गायक द्वारा भजनों का भी आनंद उनके द्वारा लिया गया अध्यक्ष विनोद ,महासचिव दिनेश तनेज़ा,जेपी भाटिया,राजीव भसीन, अश्वनी अरोड़ा,दीपक भाटिया आदि का सेवा में विशेष सहयोग रहा।