बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर उर्स मेला के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए 02 जोड़ी उर्स मेला स्पेशल 05125/05126 इज्जतनगर-काशीपुर-इज्जतनगर एवं 05139/05140 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी गाडियों का संचालन तीन-तीन फेरों में अधोलिखित समयानुसार किया जायेगाः-
29 से 31 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 05125 इज्जतनगर-काशीपुर उर्स मेला स्पेशल गाड़ी इज्जतनगर से 13.45 बजे, भोजीपुरा से 14.02 बजे, अटामाण्डा से 14.11 बजे, देवरनियाँ से 14.22 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 14.32 बजे, बहेड़ी से 14.47 बजे, किच्छा से 15.12 बजे, पंतनगर से 15.24 बजे, लालकुआँ से 15.50 बजे, रुद्रपुर शिडकुल (हाल्ट) से 16.11 बजे, गूलरभोज से 16.38 बजे, बेरिया दौलत (हाल्ट) से 16.46 बजे, बाजपुर से 16.57 बजे, सरकरा (हाल्ट) से 17.06 बजे प्रस्थान कर काशीपुर 04.00 बजे पहॅुचेगी।
30 अगस्त से 01 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 05126 काशीपुर-इज्जतनगर उर्स मेला स्पेशल गाड़ी काशीपुर से 04.00 बजे, सरकरा (हाल्ट) से 04.16 बजे, बाजपुर से 04.26 बजे, बेरिया दौलत (हाल्ट) से 04.35 बजे, गूलरभोज से 04.44 बजे, रुद्रपुर शिडकुल (हाल्ट) से 05.05 बजे, लालकुआँ जंक्शन से 05.40 बजे, पंतनगर से 05.54 बजे, किच्छा से 06.07 बजेे, बहेड़ी से 06.25 बजे, रिक्षा रोड (हाल्ट) से 06.33 बजे, देवरनियाँ से 06.47 बजे, अटामाण्डा से 06.55 बजे, भोजीपुरा से 07.12 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 08.00 बजे पहुंचेगी।
29 से 31 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 05139 बरेली सिटी-पीलीभीत उर्स मेला स्पेशल गाड़ी बरेली सिटी से 16.40 बजे, इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.12 बजे, दिबनापुर (हाल्ट) से 17.24 बजे, सेथल से 17.32 बजे, बिजौरिया से 17.41 बजे, शाही से 17.50 बजे, ललौरीखेड़ा (हाल्ट) से 17.58 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 18.20 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में 05140 पीलीभीत-बरेली सिटी उर्स मेला स्पेशल गाड़ी पीलीभीत से 18.35 बजे, शाही से 18.49 बजे, बिजौरिया से 18.58 बजे, सेथल से 19.07 बजे, भोजीपुरा से 19.23 बजे, इज्जतनगर से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।