बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में नवाचार मेला कार्यक्रम का आयोजन 30 वे 31 अगस्त को हुआ 30 अगस्त को प्रथम दिन नवाचार मेला के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 31 अगस्त को द्वितीय दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों तथा डाइट प्रवक्ताओं के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में फरीदपुर के विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल तथा एडी बेसिक अजीत कुमार उपस्थित हुए। विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने कहा कि देश का विकास शिक्षकों के द्वारा संभव है। शिक्षक अगर प्रण लें, तो निश्चित रूप में देश को उत्तरोत्तर ऊंचाई की तरफ ले जाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले से आज के शिक्षक, टेक्नोलॉजी तथा ज्ञान में बहुत आगे हैं। जो निरंतर टीएलएम का प्रयोग करके छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डाइट प्राचार्य कल्पना सिंह को बधाई भी दी। एडीबेसिक अजीत कुमार ने कहा कि अध्यापक निश्चित रूप में अच्छा कर रहे हैं और विभाग की तरफ से भी उनको प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसीलिए शिक्षा में प्रगति के प्रयास जारी रहने चाहिए।
प्रतियोगिता में नवाचार तथा बेस्ट प्रैक्टिस, जो की शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक और गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन लाए तथा जिनका प्रदेश के विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार शून्य निवेश में प्रयोग किया जा सके, का प्रदर्शन किया गया। नवाचार मेला प्रतिवर्ष शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अध्यापकों को प्रेरित करने के लिए जनपद तथा राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। नवाचार में यह भी देखा गया कि वह नवाचार तथा बेस्ट प्रैक्टिस जो प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी प्रयोग किए जाने हेतु उपयुक्त हो।
नवाचार का निर्माण में यह भी ध्यान रखा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसंधान में सहायक नवाचार को ही शामिल किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्ष डायट प्राचार्य कल्पना सिंह ने सभी शिक्षकों को नवाचार करते रहने तथा पूर्ण मनोयोग से पढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम राष्ट्र का विकास कर सकते हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि निरंतर नवाचार के माध्यम से हमें अपने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देनी है तथा जनपद का स्थान प्रदेश में प्रथम 10 में लाने की कोशिश करनी है। कार्यक्रम की सह नोडल प्रभारी डॉ फहमिना, आकांक्षा तथा सावित्री यादव रहीं।
प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय चंद्पुर बिथरी चैनपुर की प्रियंका पाराशर, उच्च प्राथमिक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय पापड़ा आलमपुर जाफराबाद की सारिका सक्सेना, माध्यमिक से जूनियर हाई स्कूल लाल गोटिया क्यारा की पूनम सिंह तथा डाइट से अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त यह सभी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर श्रीकांत मिश्रा, अर्चना, दिनेश कुमार सिंह, सौरभ मिश्रा, राजेश कुमार, ममता, रूबी, सूर्य प्रताप, डा सपना तिवारी, विनोद कुमार कार्यालय स्टाफ में संघ प्रकाश बौद्ध, हिमाशु तथा सैकड़ो की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति माहौर ने किया।