बरेली सीबीगंज। रसोई गैस सिलेंडर के लिए डिलीवरी बॉय और एक युवक में तीखी नोक झोंक हो गई। मामला इतना बड़ा की आरोपी युवक ने अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पहुंचा और लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक व उसके साथियों की शिकायत पुलिस से की। थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घायल को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भिजवाया और हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर निवासी अख्तर पुत्र अहमद रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई देने का काम करते हैं। उनके ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वह समय मिलने पर किराए की दुकान से भी रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई दे देते हैं। बताया जाता है कि रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऑनलाइन गैस की बुकिंग की जाती है। इसके बाद इस मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा एक डीएसी नंबर आता है। जिस नंबर को लेने के बाद डिलीवरी बॉय रसोई गैस सिलेंडर उस ग्राहक को दे देता है।
पीड़ित अख्तर ने बताया कि गांव तीलियापुर निवासी यूनिस रफीक उससे सिलेंडर लेने आया था तो उसने डीएसी नंबर मांगा। लेकिन वह ऐसे ही सिलेंडर लेने की जिद पर अड़ा रहा और उनमें तीखी नोक झोंक हो गई। मामला इतना बड़ा कि आरोपी यूनुस रफीक ने अपने करीब एक दर्जन साथियों को वहां बुलाया और लाठी डंडों से लैस होकर अख्तर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहुलोहान हो गया। चीख पुकार की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच बचाव किया।
घायल अख्तर अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पहुंचा और लिखित तहरीर देकर आरोपी युवक और उसके साथियों की शिकायत पुलिस से की। थाना पुलिस ने घायल को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल पर भेजा और वहीं हमला करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।