Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़नाजायज तमंचे और मोटरसाइकिलों आरोपी गिरफ्तार

नाजायज तमंचे और मोटरसाइकिलों आरोपी गिरफ्तार

बरेली। थाना भोजीपुरा बिल्वा निवासी सुरेन्द्र पुत्र जयसिह,सुखपाल पुत्र डालसिह,सुरजीत पुत्र पूरनलाल,देवदत्त पुत्र पन्नालाल आरोपी आकाश विश्वास थाना ट्राजिट नगर जिला उधमसिहं नगर उत्तराखंण्ड और धर्मवीर कश्यप पुत्र किशोरी लाल नि0 वार्ड न0- 8 शिवनगर ट्राजिट कैम्प थाना ट्राजिट कैम्प उधमसिह नगर व दो बाल अपचारी मय एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर UK06BJ7406 (स्पलैण्डर) उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दाखिल किया।

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना भोजीपुरा पर मु0अ0सं0 676/24 धारा 115(2)/352/351(3)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस व बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा एक अदद नाजायज तमंचा व उक्त दोनो मोटर साइकिलो को कब्जे पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछतचथत्रत विवरण
पर पकडे गये दोनो अभियुक्तगण व अभिरक्षा में लिए गये।

बाल अपचारी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि हमारे साथी विनय कश्यप के मामा जयप्रकाश कश्यप के घर रिठौरा गये थे, जिनकी मोटर साइकिल सर्विस की दुकान है, वहाँ हमने मोटर साइकिल सर्विस कराई तथा उसके बाद हम सभी विनय कश्यप के पापा के ममेरे भाई सुनील कश्यप के घर ग्राम पिपरिया जा रहे थे तो बिल्वा में रेत पर हमारी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई थी। जब हम अपनी मोटर साइकिल को उठाकर उसे कपडे से साफ कर रहे थे तो हमारा एक साथी फोन पर जोर जोर गाली देते हुए किसी से बात कर रहा था।

ग्राम बिल्वा के कुछ लोगो को उसको ऐसे बात करना अच्छा नही लगा। इस पर हमारे तथा बिल्वा के लोगो के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। लडाई झगडे में आकाश विश्वास ने तमंचा निकाल लिया था। तभी गाँव वाले हम चारो को पकडकर मय तमंचा तथा मोटर साइकिलो के थाने ले आये थे। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदेश कुमार और विजय बहादुर मुख्य आरक्षी घनश्याम पाल संदीप कुमार थाना भोजीपुरा शामिल रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!