बरेली। बिजली विभाग के लाख अभियान चलाने के बावजूद बिजली चोरी पर अभी भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला सीबीगंज क्षेत्र में बनी काशीराम आवासीय कॉलोनी से सामने आया है, जहां पर बिजली विभाग की चोरी दिन के उजाले में खुलेआम हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी इस बिजली चोरी पर वही पुराना घिसा पिटा बयान देते हुए नजर आते रहते है कि हम जांच कर के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
लेकिन कार्रवाई इस प्रकार की होती है, कि बिजली चोरी रुक ही नहीं पाती। काशीराम आवासीय कॉलोनी सीबीगंज में पॉकेट ए तथा पॉकेट बी दो तरह के आवासीय इमारतें खड़ी हुई है। अभी कुछ दिन पहले इनके पास बने हुए मकान में काशीराम आवासीय कॉलोनी के कमरों से बिजली चोरी की घटना दो टूक द्वारा प्रमुखता से छापे जाने के बाद बिजली विभाग एक्शन में नजर आया था।
लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद अब पुनः इस कॉलोनी में रहने वाले ई रिक्शा चालक दीवार में छेद करके केवल बाहर निकाल कर अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्ज करते रहते हैं। आपको बता दें कि इस कॉलोनी में ही बिजली विभाग का एक संविदा कर्मचारी भी रहता है, जिस पर लोगों का आरोप है कि वह अवैध रूप से बिजली चोरी करवाता है और इसी प्रकरण में वह एक बार बिजली विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड भी किया जा चुका है।
लेकिन पुनः बिजली विभाग में सेटिंग बनाकर वह अब बिजली विभाग में फिर से कार्य करने लगा।
कालोनी परिसर में बिजली संविदा कर्मचारी की सह पर एक अनाधिकृत रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी खोल रखा है। चेकिंग की जानकारी होते ही चार्जिंग स्टेशन को बंद करके इधर-उधर बैठ जाते है, चेकिंग टीम के जाते ही चार्जिंग स्टेशन फिर से काम शुरू कर देती है।