जिलापंचायत सदस्य सतेन्द्र श्रीवास्तव रहेंगे मुख्यातिथि
बरेली आंवला। बल्लिया श्री रामलीला में श्रद्धालुओं दर्शकों के आगमन से मेले की रौनक बढ़ने लगी है। इसके साथ ही मेले में रविवार को घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। रविवार को दशहरा मनाया जाएगा जिसमें शाम को रावण के पुतले का दहन होगा और दिन में घोड़े की दौड़ कराई जाएगी। जिसमें अपने- अपने घोड़ों को सर्वश्रेष्ठ विजेता साबित करने की प्रतियोगिता काअयोजन किया जायेगा। अनेकों घुड़सवार अपने घोड़ों को दौड़ाकर उनकी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
जो दोपहर में बल्लिया बाजार ग्राउंड में शुरू होगा सिलसिला शाम तक घोड़ों की विभिन्न कलाबाजियां दिखाने से संपन्न होगा। जिसमें बरेली जनपद के आसपास के गांव शहर के घुड़सवार घोड़े सहित हिस्सा लेंगे।श्री रामलीला मेला कमेटी बल्लिया द्वारा संचालित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण धौराटांडा से आई चार महिला घुड़सवार और चौबारी, निसोई, भिटौरा, पुटी सिरोही, घिलौरा,किरतपुर, मुल्लापुर, त्रिकुनिया, ननही , सिखौरा, वराही सहित अन्य गांव के घुड़सवार शामिल होंगे।
क्षेत्रिय जिलापंचायत सदस्य सतेन्द्र श्रीवास्तव प्रतियोगिता के मुख्यातिथि रहेंगे। मेला कमेटी को सहयोग देने के क्रम में जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव द्वारा 21 हजार रुपए और मेला अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा बब्लू सर्राफ द्वारा 11 हजार रूपए दिए गए। श्री रामलीला कमेटी की बैठक में मेला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा बब्लू सर्राफ, संरक्षक मेला प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता रिंकू भैय्या ,मेला प्रबंधक दीपक पाठक, प्रवीण वर्मा,मेला कोषाध्यक्ष
नितिन कुमार वर्मा, मेला उपाध्यक्ष राहुल दीक्षित, प्रदीप शर्मा,लक्की वर्मा, मेला निरीक्षक संजय वर्मा मेला संयोजक पंडित सुधीर शर्मा पूर्व अध्यक्ष, स्टेज प्रबंधक हरिओम गुप्ता लुभिया वाले, संरक्षक मंडल उपाध्यक्ष विनीत गुप्ता प्रधान पुत्र,मिडिया प्रभारी सुमित शर्मा पत्रकार शामिल रहे।