दशहरे का मेला देखकर लौट रहे थे अपने घर
बरेली। दशहरे का मेला देखकर घर लौट रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बुखारपुरा निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र पुत्र मनोहर सिंह रविवार की शाम नवाबगंज में दशहरा मेला देखने गया था। घर वापस आते समय वह अपने दोस्त ग्राम खंजानिया निवासी मंगल सेन से बात करने लगा इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे गजेंद्र की मौके पर मौत हो गई और मंगल सेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गजेंद्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मंगल सेन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जब इसका पता गजेंद्र के परिवार को चला तो परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्ती भाग्यवती का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे 2 साल के बेटे को छोड़ गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार
गजेंद्र वा उसका दोस्त सड़क किनारे खड़े हुए थे। इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई उसका साथी घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया।