बरेली/आंवला। सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम व चैक पोस्ट हरदासपुर में मोनू गुप्ता की हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी है जिसका चोरों ने निशाना बना लिया पहले चोरों ने मोटरसाइकिल एजेंसी की लाईट की मैन लाईन काटी फिर मैन फाटक के ताले तोड़कर अन्दर घुस गये और एक बल्ली से अन्दर की शटर को एक साइड से उठाकर अन्दर घुस गये।
एजेंसी मालिक मोनू गुप्ता ने बताया कि हमारे मैनेजर नीरज कुमार ने हमें सुबह फोन कर जानकारी दी की अपनी एजेंसी पर ताले तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है तभी मैंने 112 पर सूचना दी और मैं तुरंत अपनी हरदासपुर हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी पर पहुंच कर देखा कि कल का जो 32000 हजार रुपए कैश रखा हुआ था साथ ही 8000 लगभग दानपात्र में थे जिसे चोर ले गए, मोटरसाइकिल एजेंसी मालिक मोनू गुप्ता ने बताया कि इस चोरी की घटना को इस्माइलपुर उर्फ दलीपपुर के रहने वाले जोगेंद्र कुमार व उनका उसका साला राधे श्याम ने मिलकर किया है।
मोनू गुप्ता ने बताया कि यह पहले कई बार मुझे धमकियां भी चुका की अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो बैंक जैसी लुट जाती है यह तो तेरी मोटरसाइकिल एजेंसी है तुझे भी जान से मार दूंगा और तेरी बीवी का बुरा हाल करूंगा इससे पहले भी हरदासपुर में हो चुकी है कई चोरियां एक भी चोरी का आज तक नहीं हुआ खुलासा चोरियों के खुलासा करने में सिरौली पुलिस रही है नाकाम।