बरेली देवरानिया। विधानसभा भोजीपुरा के नगर पंचायत देवरानिया मे छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद अंसारी के नेतत्व मे अगस्त क्रांति का शानदार आयोजन किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि शहज़िल इस्लाम अंसारी मौजूद रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव बरेली सदस्या अभियान के प्रभारी अरविंद यादव जी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी युवाओं को ठगने का काम कर रही है छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बताया ना युवाओं को रोजगार दे रही है अगर वैकेंसी निकलती है तो पेपर लीक हो जाता है ताकि इस सरकार को नौकरी ना देना पड़े युवजन सभा के जिला अध्यक्ष डॉ मोहित भारद्वाज ने बताया।
इस सरकार में महिलाए सुरक्षित नहीं है किसान परेशान है आत्महत्या कर रहे शहज़िल इस्लाम अंसारी ने बताया हमारे कार्यकर्त्ता का हौसला ऐसा चोटिल होने के बाद भी नहीं करा कार्यक्रम कैंसिल बता दे टेंट लगाते हुए नसीम अहमद चोटिल हो गये और सर मे काफी चोट आयी थी नसीम अहमद ने बताया।
इस सरकार ने नारा दिया था बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मगर बेटी पड़ तो रही है बच नहीं रही है सभी पेपर लीक हो रहे हैं इस बार 2027 में हम सभी लोग माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें और 2027 में अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये।
इस मौके पर मौजूद रहे मुख्य अतिथि शहज़िल इस्लाम अंसारी. पूर्व चेयरमैन क़ैसर अंसारी. प्रोफेसर डॉक्टर मोहित भारद्वाज जिला अध्यक्ष युवजन सभा.अविनाश मिश्रा जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा.महिला विधानसभा अध्यक्ष शब्बो खान. दानिश खान जिला उपाध्यक्ष.रितेश यादव जिला महासचिव युवजन सभा दानिश सलमानी जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड युनुस अंसारी तौकीर रजा फईम खान मुकेश कुमार मौर्य बारुल बैग ज़ुनैद मिर्ज़ा अयाज़ मिर्ज़ा नसीम अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा बरेली.सौरव भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा मोहम्मद अदनानउस्मान बैग नईम अंसारी मोहम्मद शहज़िल आदि लोग उपस्थित रहे।