बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपनी नेतृत्व क्षमता व कार्यकुशलता का लोहा मनवाते हुए बरेली मण्डल और जनपद बरेली को अग्रणी श्रेणी में रखने वाले प्रभारी सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बरेली मण्डल अजीत कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली संजय सिंह की डी0आई0ओ0एस0/ए0डी0 बेसिक पद पर पदोन्नति होने पर शिक्षकगण ने भव्य स्वागत कर बधाई दी।
शिक्षक नेता प्रदीप तोमर के नेतृत्व में शिक्षकों के समूह द्वारा पहले कार्यालय सहायक शिक्षा निदेशक बरेली तत्पश्चात कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली में उपस्थित होकर अपने विभाग के मण्डल स्तर के अधिकारी व जनपद स्तर के अधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई प्रेषित की।
शिक्षक समूह में प्रदीप तोमर के साथ प्रशांत सिंह फतेहगंज, कामरान खान फरीदपुर, गौरी शंकर फरीदपुर, संजीव शर्मा फरीदपुर, राहुल सिंह फरीदपुर, त्रिभुवन सिंह रामनगर, अमित कुमार सक्सेना रामनगर, अजय शर्मा रामनगर, कृष्ण मुरारी रामनगर, अवधेश सिंह रामनगर, ऋतुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रदीप तोमर सह समस्त शिक्षकों ने पदोन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त की।