Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगौरक्षा के लिए गौशाला नही उपाय, एक हिंदू एक गाय-पंडित गोपाल कृष्ण...

गौरक्षा के लिए गौशाला नही उपाय, एक हिंदू एक गाय-पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा

बरेली। शांति जन कल्याण मिशन ट्रस्ट के पावन तत्वाधान में ग्राम रिछा, भुता बरेली में चल रही श्री राधा हृदय बिहारी जी सरकार के नवनिर्मित निज मंदिर में श्री हृदयेश्वर धाम में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत पंचम दिवस कथा व्यास पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कथा के माध्यम से भगवान की दिव्य बाल लीलाओं का श्रवण श्रोताओं को कराया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान के पूतना वध की पावन कथा का श्रवण कराया, पूतना के भाव में तो कृष्ण वध की आशा थी परंतु भगवान ने उसके पूर्व जन्म के भाव को प्रधान रखते हुए उसकी मातृत्व को गति प्रदान कर दी।

ऐसे परमात्मा जो भीतरी भाव को देखकर के सब का कल्याण करते हैं तत्पश्चात भगवान कृष्ण की माखन चोरी लीला का अद्भुत चित्रण प्रस्तुत किया गया भगवान श्री कृष्णा गोपियों के घर माखन चोरी करने जाते हैं भगवान माखन चोरी ही करने नहीं जाते वह तो चित्त चोर है चित्त को चुराने जाते हैं जिसके चित्त को भगवान चुराते हैं उसका सर्वस्व हरण कर लेते हैं यहां सर्वस्व धन वैभव ऐश्वर्य से नहीं यहां सर्वस्व से अहंकार,लोभ, मोह आदि से है लीलाओं के अंतर्गत तथा विश्राम में सभी भक्तों के द्वारा बहुत ही अद्भुत गोवर्धन की पावन लीला का श्रवण कराया गया श्री गिरिराज जी महाराज को सभी भक्तों ने 56 भोग लगाया,56 प्रकार के भोग श्री गिरिराज जी महाराज को लगाए गए। जिसमें सभी भक्त अपने-अपने द्वारा भगवान के लिए बहुत बड़ा करके ले भगवान भाव के ही भूखे हैं आप किसी कितने भी वह भगवान को रख दीजिए परंतु अगर उनमें आपकी श्रद्धा नहीं है आपका भाव नहीं है तो भगवान उसको ग्रहण नहीं करते भगवान उस भोग को ग्रहण करते हैं जिसमें उनकी श्रद्धा होती है जिसमें भाव होता है बाजार में भी इस वस्तु की कीमत अधिक होती है जिसका भाव ज्यादा होता है ऐसे ही आप जो वस्तु भगवान को प्रदान कर रहे हैं चाहे वह छोटी ही हो एक पुष्प ही क्यों ना हो ,एक तुलसी दल ही क्यों ना हो उसमें आपका भाव कैसा है, परमात्मा उसे भाव को देखते हैं और उसे भाग के अनुरूप ही आपको उसका फल प्रदान करते हैं।

हमारे भगवान भाव के भूखे हैं ऐसी दिव्या कथाओं का श्रवण तथा विकास पंडित गोपाल कृष्ण ने सभी भक्तों को कराया। जिसे सुनकर के सभी भक्त आनंद विभोर हो गए। श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहे हो, गिरिराज धरण में तो तुम मेरी शरण आदि भजनों पर सभी ने गिरिराज जी महाराज की पूजा अर्चना करी। अन्त में कथा विश्राम के पूर्व आज की कथा के पावन प्रसंग में कथा व्यास ने भगवान द्वारा गौ सेवा का प्रसंग सुनाया और कहा कि आज हम सभी सनातनी भगवान से जैसे प्रेम करतें हैं वैसे ही प्रेम हम भगवान की प्रिया गौ माता से करना चाहिए।हम परमात्मा से प्रेम करते हैं,तो परमात्मा की प्रिया गौ से भी उतना ही प्रेम करना चाहिए।आज समाज में संसार में गौ सड़कों पर भ्रमण कर रही है घूम रही है उनका लालन पालन करना लोगों ने बंद कर दिया गौरक्षा के लिए गौशाला नहीं ,उपाय एक हिंदू एक गाय का संकल्प दिलाते हुए कहा कि यदि कोई भी गौमाता सड़कों पर दिखाई पड़े तो सभी सनातनी हिंदुओं का कर्तव्य है हमें प्रथम रोटी प्रथम भजन अपने गौ को प्रदान करना चाहिए अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो एक गाय को पालने का संकल्प कर लीजिए गौशाला में एक गाय का लालन पालन करते रहिए गौ सेवा प्रारंभ हो जाएगी।

अन्त में भागवत पुराण की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि दिव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आचार्य नीलेश मिश्रा एवं आचार्य विमल पाराशरी के द्वारा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा प्रतिदिन विधिवत रूप से कराई जा रही है जिसके अंतर्गत भगवान को आज फल आदि वास प्रदान किया गया। आज भगवान फलों में विराजमान हुए हैं। कल भगवान को पुष्प दिवस प्रदान किया जाएगा। कल भगवान पुष्पों में विराजमान होंगे फिर वह 17 अप्रैल 2024 को शुभ अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:00 बजे भगवान अपनी दिव्य छवि का दर्शन प्रदान करेंगे साथ ही बताया कि कल 15 अप्रैल की कथा प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण का महाराज का प्रसंग रुक्मणी मंगल का अद्भुत संगीतमय वाचन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा औऱ भगवान का विवाह उत्सव मनाया जाएगा। कथा के आयोजन में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना, कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिन सुभाष शर्मा, मनु शर्मा ,सुनील गुप्ता ,अरुण वर्मा, राजीव पांडे, संजीव पांडे, रवि लखवानी, आलोक तिवारी आदि का व्यस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!