बरेली। दरगाह आला हजरत पर आयोजित किए गए उर्स मेले के दौरान आने वाले जायरिनो के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के 6 चोरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार करते हुए उन पास से चोरी किए गए 17 मोबाइल फोन बरामद किये।
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुराने रोडवेज पर टिनशेड के पास पुलिस ने किला थाना क्षेत्र में गांगुली हाल के पास रहने वाले शाहजहांपुर के कच्चा कटरा निवासी साजिद पुत्र अली हसन और दिल्ली के रशीद मार्केट निवासी साजिद पुत्र अली हसन दिल्ली के प्रसिद्ध मार्केट निवासी सादिक उर्फ कामरान पुत्र समीम बुलंदशहर के दौलतपुर कला नरसेना
निवासी सुहेल पुत्र यामीन वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के विश्वेश्वर गंज निवासी मकबूल हसन पुत्र वजू रहमान किला थाना क्षेत्र के छावनी स्थित धोबी वाली मस्जिद के पास रहने वाले नसीम खान पुत्र पुत्तन खा और बिजनौर के दखनी सराय निवासी सुहेल पुत्र नासिर को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों आयोजित हुए उर्स ए आला हजरत के दौरान इन सभी चोरों ने उर्स में शामिल होने आए जायरिनो के मोबाइल फोन चोरी किए थे जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू करती है और आज पुराने रोडवेज में टिनशेड के पास सभी को गिरफ्तार करते हुए 17 मोबाइल फोन बराबर कर लिए और चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और जेल भेजा।