बरेली। सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूम-धाम से की गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर जिले भर में कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा बड़े धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना की गई।
गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी बाजार और घरों में भी चहल-पहल बनी रही मंदिरों और पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-पाठ पूरे विधि विधान के साथ की गई। शहर के मोहल्ला आलमगिरिगंज, नई वस्ती, बिहारीपुर, वीआई बाजार, सुभाषनगर, इज्जतनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा।
श्रद्वालुओं के दर्शन और पूजन के लिए खोल दिया गया।
बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने पंडालों में पहुंचकर उनका दर्शन कर पूजा की। पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। गणेश महोत्सव को लेकर लोगो के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है।